
पचास हजार रुपए का कख्यात ईनामी अपराधी दिलखुश उर्फ रजनीश को हरेरामपुर दियारा से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
बेगूसराय। बेगूसराय पुलिस को फिर एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है जहां पचास हजार रुपए का कख्यात ईनामी अपराधी दिलखुश उर्फ रजनीश उर्फ ख़ुशदिल सिंह को जिला आसूचना ईकाइ एवं एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में छौड़ाही थानांतर्गत हरेरामपुर दियारा से गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 01 देशी कट्टा 05 जिंदा कारतूस एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त किया है। आपको घटना का विवरण बता दें कि छौड़ाही थाना को मंगलवार की रात्रि एक सूचना मिली की पचास हजार रूपये का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी दिलखुश उर्फ रजनीश उर्फ खुशदिल सिंह पिता अर्जुन सिहं ग्राम सहूरी थना वीरपुर निवासी जो हरेरामपुर दियारा में हथियार लेकर पहुँचा हुआ है। प्राप्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया तथा निर्देशानुसार अविलंब छौड़ाही थानाध्यक्ष पुअनि राजेश कुमार ठाकर एवं सशस्त्र बल जिला असूचना इकाई बेगूसराय व एसटीएफ बिहार क द्वारा सूचनानुसार हरेरामपुर दियारा स्थित स्थल के पास पहुँचकर घैराबन्दी करते हुए 01 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम दिलखुश उर्फ रजनीश एर्फ खुशदिल सिंह बताया। विधिवत तलाशी लेने पर 01 देशी कट्टा 05 जिन्दा कारतुस एवं 01 र्मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों को विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। एसपी मनीष के निर्देश पर उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए इसके छिपने के सभी संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी करायी जारही थी इनके आपराधिक मामले को देखते हुए एसपी बेगूसराय के अनुशंसा पर उक्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए पचास हजार रूपये का इनाम घोषित कराया गया था। इन पर हत्या अपह्रण डकैती एवं आर्स एक्ट जैसे कई गंभीर कांड के मामले वीरपुर बरौनी मुफस्सिल थाना में दर्ज है।
(मारुति नंदन की रिपोर्ट)