इस बात का रखें विशेष ध्यान, मतदान केन्द्र की दूरी मतदाताओं से 2 किलोमीटर के अंदर हो:डीएम

निर्वाचन के मद्देनजर तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक में लिए कई निर्णय 
बेगूसराय। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर तैयारियों से संबंधित एवं मतदाता सूची के सतत अद्यतनीकरण की समीक्षा के लिए कारगिल विजय सभा भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उनके द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बीएलओ के साथ प्रपत्र 6,7 एवं 8  तथा 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं विशेषकर महिलाओं को जोडने के लिए साप्ताहिक बैठक करने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी संभावित बूथों को पूर्व से ही निरीक्षण कर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं से संबंधित सभी तयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मतदान केन्द्र की दूरी मतदाताओं से 2 किलोमीटर के अंदर हो इस बात पर ध्यान देने के लिए सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया।
पूर्व के लोक सभा चुनाव में जिस जिस बूथ पर मतदान की प्रतिशत कम थी वहां अभी से बीएलओ के साथ जाकर मतदान संबंधी जारूकता लाने का निर्देश दिया गया। दलित महादलित बस्ती में विशेष रूप से कैंप लगाकर विकास मित्रों आवास सहायकों टोला सेवकों जीविका दीदियों एवं अन्य के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बीएलओ के भुगतान फरवरी तक का पूर्ण करने का निर्देश दिया। सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं बीएलओ के साथ नियमित बैठक करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता बेगूसराय एवं तेघड़ा उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सभी अवर निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
CONTACT NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles