
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित पेंशनधारियों की समस्याओं के निष्पादन के लिए दिनकर कला भवन में लगाया विशेष शिविर
शिविर में नहीं पहुंच सके है लाभुक नगर निगम व प्रखंड कार्यालय में जाकर अपने पेंशन से संबंधित समस्याओं का करा सकते हैं समाधान
बेगूसराय। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्ड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित पेंशनधारियों की समस्याओं के निष्पादन के लिए दिनकर कला भवन में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन डीएम तुषार सिंगला के निर्देशानुसार किया गया। यह आयोजन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा आयोजित किया गया था। इस शिविर के बारे में अवगत कराते हुए शिविर मे आने के लिए अनुरोध किया गया था साथ ही सभी वार्ड के माननीय वार्ड पार्षद को भी शिविर के बारे में अवगत कराया गया था जिससे कि उनके क्षेत्र विशेष के लाभुक को शिविर में जानकारी हो सके। शिविर के सफल संचालन के लिए पेंशन संबंधी समस्याओं के निष्पादन के लिए सामाजिक सुरक्षा के कार्यापालक सहायक एवं नगर निगम के कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। शिविर में कुल 557 लाभुकों के पेंशन से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। इसके बाद भी अगर कोई भी लाभुक शिविर में नहीं पहुंच सके है वैसे लाभुक नगर निगम कार्यालय प्रखंड कार्यालय में जाकर अपने पेंशन से संबंधित समस्याओं का समाधान करा सकते है तथा पात्र लाभुकों जो छूट हुए हे वह सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत से संबंधित नये पेंशन का आवेदन कर सकते है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं योजनाओं के लिए इसी प्रकार से शिविर लगाकर आम लोगों के समस्याओं का समाधान भविष्य में भी किया जाएगी जिससे कि किसी भी लाभुक को हो रही परेशानी को दूर किया जा सके।

नीलाम पत्र वादों से संबंधित समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की, 54 नीलाम पत्र पदाधिकारी थे उपस्थित
नीलाम पत्र वादों से संबंधित समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक मे नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता एवं सभी जिला स्तरीय अनुमंडल स्तरीय अंचल स्तरीय कुल 54 नीलाम पत्र पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक मे उपस्थित थे। उनके द्वारा सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी के साथ लंबित नीलाम पत्र वाद के निष्पादन की प्रक्रिया एवं प्रावधानों का उल्लेख करते हुए त्वरित निष्पादन की दिशा में कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया। विदित है कि राजस्व पर्षद बिहार के द्वारा लगातार वादों के निष्पादन के लिए निर्देश प्राप्त हो रहे हैं। जिला स्तर पर लंबित नीलाम पत्र वादों के निष्पादन के लिए त्रि-स्तरीय व्यवस्था की गई है जिसमें एक लाख से अधिक राशि पच्चास हजार से एक लाख तक पच्चास हजार से कम के मामले के सुनवाई के लिए क्रमशः जिला स्तरीय पदाधिकारी अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी अंचल स्तरीय पदाधिकारी के न्यायालय का गठन किया गया है।


CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987
CONTcACT FOR NEWS & ADD – 79036579