हमारी कोशिश: बच्चों को ऐसा शिक्षण वातावरण मिले जहां परीक्षा में अच्छे अंक लाना नहीं बल्कि ज्ञान को समझने और उसका प्रयोग करने के लिए सीखें : शीतल 

माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में भव्य पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न
बेगूसराय। पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में भव्य एवं शानदार संपन्न
किया गया जिसमें सभी अभिभावकों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 की रूपरेखा एवं स्कूल की नीतियों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसके बाद डॉ शीतल देवा प्राचार्या ज़ी स्कूल ने अभिभावकों को संबोधित किया। उन्होंने ज़ी पैडागॉजी की विशेषताओं को साझा करते हुए बताया कि इस वर्ष नई शिक्षा नीति NEP 2020 को ध्यान में रखते हुए शिक्षा प्रणाली में कई सकारात्मक बदलाव किए गए हैं। इस नए पाठ्यक्रम के माध्यम से बच्चों को समझने सोचने और रचनात्मक ढंग से सीखने के अधिक अवसर मिलेंगे।
  लिट्रा नोवा के माध्यम से बच्चों को 21वीं सदी की कौशल युक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम में अभिभावकों को वार्षिक पाठ्यक्रम परीक्षा प्रणाली अवकाश की सूची और कक्षा में आवश्यक पुस्तक व कॉपी से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही  समग्र शिक्षा पर विशेष बल दिया गया जिससे बच्चों का मानसिक बौद्धिक और शारीरिक विकास सुनिश्चित हो सके। डॉ श्रीमती देवा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हमारी कोशिश है कि बच्चों को एक ऐसा शिक्षण वातावरण मिले जहां वे सिर्फ परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए नहीं बल्कि ज्ञान को समझने और उसका प्रयोग करने के लिए सीखें। हमारा पाठ्यक्रम बच्चों के संपूर्ण विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जिससे वे आत्मविश्वास और नई सोच के साथ आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने स्कूल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। डॉ मनीष देवा डायरेक्टर ज़ी स्कूल ने कहा शिक्षा सिर्फ पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि बच्चों को जीवन के हर पहलू के लिए तैयार करना ही हमारा उद्देश्य है। माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के साथ साथ उनमें नैतिक मूल्यों और आत्मनिर्भरता का विकास भी करता है।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles