01 देशी कटटा एवं 05 कारतूस के साथ कार सवार 03 अपराधकर्मी गिरफ्तार गया जेल

वाहन चेकिंग के क्रम में कार सवार चढ़ा पुलिस के हत्थे 
बेगूसराय। लाखो थानान्तर्गत एनएच 31 पर वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस टीम के द्वारा 03 अपराधकर्मियों को 01 देशी कटटा एवं 05 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया  एवं 01 कार को किया गया जप्त। जिसकी पहचान
 सोनू कुमार पिता कैलाश महतो शकरपुरा थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर अनमोल कुमार पिता बबलू सिंह पनसल्ला थाना लाखो अनंत कुमार पिता बिंदू सिंह खंजापुर थाना चेरियाबरियारपुर बताया जाता है। घटना का विवरण आपको बता दें कि लाखो थानान्तर्गत दिनांक13 जुलाई की संध्या में लाखो थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से एनएच 31 पर वाहन चेकिंग लगाकर चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में एक कार को रोका गया और जांच के क्रम कार में कुल तीन व्यक्ति पाए गए। पुलिस को देखकर वे लोग संदिग्ध व्यवहार करने लगे। संदेह होने पर कार में सवार उक्त तीनों व्यक्तियों को गाड़ी के साथ रोका गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा तीनो व्यक्तियों से बारी बारी नाम पता पूछने पर बताये। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा विधिवत तलाशी लेने पर उन लोगों के पास अवैध देशी कट्टा एवं 05 जिंदा कारतूस बरामद किया गया जिसे कार सहित विधिवत जप्त किया गया एवं कार सवार तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है जेल भेजा जा रहा है।
CONTACT FOR NEWS & ADD -7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles