
बरौनी सहकारी शीत भंडार में भंडारण करने वाले किसान अपने व्यापार के लिए हैं मुक्त:डीएम
बेगूसराय। जिला अंतर्गत बरौनी प्रखंड स्थित बरौनी सहकारी शीत भंडार लिमिटेड में दो हजार मेट्रिक टन के क्षमता विस्तार शीत भंडार का उद्घघाटन डीएम तुषार सिंगला द्वारा किया गया। पूर्व में शीतभंडार की क्षमता चार हजार एमटी था जिसका समेकित सहकारी विकास परियोजना अंतर्गत दो हजार एमटी क्षमता का विस्तार किया गया। जिसकी प्राक्कलन राशि 2,91,42,800 यानि दो करोड़ इक्वानवें लाख बियालिस हजार आठ सौ रूपया है। उनके द्वारा बताया गया कि पूर्व में चार हजार एमटी भंडारण में लगभग दस हजार आलू उत्पादक किसान लाभान्वित होते थे अब क्षमता विस्तार के बाद लगभग सोलह हजार किसान लाभान्वित होंगे। उनके द्वारा कहा गया कि अन्य निजी शीत भंडार की तुलना में प्रति क्विंटल 40 रूप्या कम भंडारण शुल्क लिया जाता है। बरौनी सहकारी शीत भंडार में भंडारण करने वाले किसान अपने व्यापार के लिए मुक्त है। शीतभंडार में भंडारित आलू की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी है। इससे प्रतिदिन लगभग 50 मजदूरों को रोजगार दिया जायेगा।