मातृभाषा संवाद स्थापित करने में न सिर्फ सुगम होता बल्कि क्षेत्र के लोगों के दिलों को आपस में जोड़ने का करता काम :नीरज

गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर समारोह का आयोजन 
बेगूसराय। गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन बीएड कॉलेज के दिनकर सभागार में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरज कुमार ने मातृभाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षुओं से मातृभाषा अधिक से अधिक प्रयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मातृभाषा संवाद स्थापित करने में न सिर्फ सुगम होता है बल्कि क्षेत्र के लोगों के दिलों को भी आपस में जोड़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि एनइपी 2020 का मुख्य उद्देश्य भी शिक्षा और समाज को अपनी भाषा के आधार पर मजबूत करना है यही कारण है कि सरकार भी क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने का काम करती है।
कार्यक्रम संयोजक सह प्रभारी डॉ कामायनी ने कहा कि जिस प्रकार बालक के शारीरिक मानसिक विकास के लिए मां की दूध की अत्यधिक आवश्यकता होती है उसी प्रकार बच्चों को सीखने व बोलने में मातृभाषा सहजता का भाव पैदा करता है। इस माध्यम से सिखने व सिखाने की गति तीव्र होती है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रो विपिन कुमार ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रशिक्षुओं एवं प्राध्यापकों का बड़ा योगदान है। मातृभाषा व्यक्ति के जीवन को सहज़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अपनी मातृभाषा में संवाद करने में लोग आत्म संतुष्टि अपनत्व आत्मिकता का अनुभव करते हैं इसलिए अपनी मातृभाषा को बोलने व लिखने में अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए। प्राध्यापक सुधाकर पांडेय विपिन कुमार डॉ अंजलि अमर कुमार डॉ अनीता ने भी अपने विचारों को रखा। मंच संचालन गौरव एवं रौशन ने संयुक्त रूप से किया। इसके अलावा सत्र 2024-2026 के प्रशिक्षु प्रीति सौरभ अदिति रौशन रिया अंजली सूरज बिट्टू सुदीप प्रेमप्रकाश हरिओम प्रिया मिशा साक्षी रानी शिवम  शिवशंकर शालिनी आरती अनुपम रूचि दिवाकर सोनू ने अपनी विचारों को रखा।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles