दी बेगूसराय सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैक लि.के सुसज्जित मुख्य शाखा का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन 

10 मार्च से 31 मार्च तक बैंक के सभी शाखाओं में कृषि ऋण वितरण के लिए कैम्प आयोजित

बेगूसराय। दी बेगूसराय सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैक लि.के नए सुसज्जित मुख्य शाखा का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण का केंद्रीय मंत्री वस्त्र मंत्रालय सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने उद्घाटन किया। बैंक अध्यक्ष नरेद्र सिंह उर्फ धनकू द्वारा आगत अतिथियों को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण करते हुए बताया गया कि दी बेगूसराय सेन्ट्ल को-ऑपरेटिव बैंक लि.1919 ई से लगातार बेगूसराय जिले के आमजनों किसानों एवं महिलाओं आदि को सेवा दे रहा है। बिना सरकारी जमा के बावजूद बैंक कर्मचारियों के अथक प्रास से जिला का 235 करोड़ जमा सुरसित है साथ ही जिलान्तर्गत 100 करोड़ रू किसानों महिलाओं आदि को ऋण वितरित किया गया है। 10 मार्च से 31 मार्च तक बैंक के सभी शाखाओं में कृषि ऋण वितरण के लिए कैम्प आयोजित करने जा रही है जो कि सराहनीय है। इस बैंक का मुख्य शाखा वित्तीय साख एवं सेवा के हिसाब से सबसे बडी शाखा है। जिसका कुल डिपॉजिट लगभग 80 करोड रुपए है। मुख्य शाखा दारा पिछते कुछ वषों में महिला सशनितकरण अंतर्गत लगभग 10,000 महिलाओं को बैंक से संयुक्त देयता समूह ऋण एवं जमावृद्धि के लिए बैंक से जोड़ा गया है। शाखा में वर्तमान परिवेश के अनुसार कई वषों से आधारभूत संरचना का आभाव था जिसे वर्तमान निदेशक परिषद् एवं प्रबधंन ने दूर करते हुए पूर्णतः सुसज्जित व्यवसायिक बैंकों की तरह आधुनिकीकरण करते हुए वातानुकूलित सभी ग्राहक सुविधाओं का विस्तार किया गया है।

उक्त अवसर पर मंत्री का व्यस्ततम समय में से सहकारिता के लिए अवसर निकालने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष नरेंद्र सिंह एवं उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह द्वारा बैक में सरकारी जमा सुनिश्चित करने एवं केसीसी ऋण पर 03 प्रतिशत सूदमाफी के लिए सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। अध्यक्ष महोदय द्वारा बिहार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू करवाने के लिए अनुरोध किया गया एवं आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों के लिए 05 लाख तक केसीसी ऋण देने का आहवान किया साथ ही बैंक के विकास के लिए इस परिसर में बाउंड्रीवॉल पे-बलॉक सभा भवन एवं आधुनिकरण के लिए सांसद निधि के फंड का उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। माननीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश में सहकारिता में सहकार (Co-operative among co-opealtive) योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं बैंक को सभी प्रकार के सहकारी समितियों को संबंद्ध करने सभी प्रकार के सदस्यों का खाता खोलने और बैंक के समृद्धि के लिए कार्य करने का आहवान किया साथ ही अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक महिलाओं को बैंक से जोड़ने के लिए बैंक प्रबधंन को सुझाव दिया गया। उक्त अवसर पर राजकुमार सिंह सचेतक सह जदयू विधायक मटिहानी एवं कुन्दन कुमार नगर विधायक  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा  व्योम केश प्रसाद सिंह झुन्ना प्र सिंह आदि के साथ जिले के सभी पैक्स व्यापार मंडल के सम्मानित अध्यक्ष सम्मानित ग्राहक निदेशक परिषद् के सभी सदस्य बैंक के सभी कर्मचारी एवं बैंक के प्रबंध निदेशक मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles