नशा मुक्त अभियान के तहत मास्टर स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

युवा पीढ़ी नये नये नशे के लत से हो रहे है ग्रसित इसका दूष्प्रभाव हमारे समाज में पड़ रहा है
बेगूसराय। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत संचालित योजना नशा मुक्त भारत अभियान के तहत डीआरडीए सभागार विकास भवन में मास्टर स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा मास्टर स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज युवा पीढ़ी नये नये नशे के लत से ग्रषित हो रहे है इसका दूष्प्रभाव हमारे समाज में पड़ रहा है जरूरत है समाज को जागरूक करने की ताकि समाज नशा मुक्त हो सकें। इस अभियान का उद्देश्य देशभर में नशे की लत को खत्म करना है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन नशे के कारोबार और अवैध शराब या ड्रग्स के व्यापार में लिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस अभियान में सरकारी और गैर सरकारी संगठनों शिक्षा संस्थनों एवं अन्य स्थानीय निकायों का सहयोग लिया जा रहा है। नशा मुक्त भारत अभियान को एक सामूहिक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है ताकि नशा करने वाले नागरिक विशेष रूप से युवा नशे की गिरफ्त से बाहर निकल सकें।
सभी मास्टर स्वयंसेवक प्रशिक्षण में कहीं गई बातों को ध्यान पूर्वक सुनेंगे क्युकि इस नशा मुक्त भारत अभियान के लिए उन्हें प्रशिक्षित कर जिले के लिए एक रिसोर्स पुल की तरह तैयार किया जा रहा है ताकी वो यहां बतायी गयी बातों को अपने स्तर से और लोगों को बता कर और लोगों को नशा करने के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करेंगे। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुशील शर्मा द्वारा भाग ले रहे मास्टर स्वयंसेवकों को एक एक बिंदु पर संशय दूर कर प्रशिक्षण लेने की बात कहीं गई। ताकि मास्टर स्वयंसेवक के तौर पर फील्ड में वह अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन कर सके। मास्टर ट्रेनर सुशील शर्मा ने सभी प्रकार के नशे की लत से होने वाले सभी मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताते हुए  उनसे कैसे बचा जाए एवं नशे की लत से कैसे बाहर आया जाए इसके बारे में विस्तार से सभी को प्रशिक्षित किया । सभी आए हुए मास्टर स्वयंसेवक प्रशिक्षण से संतुष्ट थे एवं उन्होंने सवाल जवाब करके परस्पर संवादतमक माहौल  में प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने कहा की वह प्रयास करेंगे की समाज में जाकर वह लोगों नशे के दुष्प्रभावों के बारे को जागरूक कर सकें। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा राजकुमार सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी राज्यस्तरीय समन्वय केन्द्र के मास्टर ट्रेनर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मौके पर कुल 70 मास्टर स्वयंसेवकों को राज्य स्तरीय समन्वय केन्द्र से आय मास्टर ट्रेनर सुशील कुमार द्वारा ट्रेनिंग दिया गया जिसमें  कुछ राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के युवा बच्चे शामिल थे एवं सभी प्रखंड से जीविका दीदी थी साथ में आँगनवाड़ी सेविका सहायिका मौजूद थी।
CONTACT FOR NEWS & ADD  – 7903657987

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles