एनटीपीसी बरौनी को टस्कर अवार्ड्स 2025 में दो सिल्वर पुरस्कार से सम्मानित 

दो ‘सिल्वर पुरस्कार’ से सम्मानित एनटीपीसी बरौनी
बेगूसराय। एनटीपीसी बरौनी ने तिरुवनंतपुरम में आयोजित प्रतिष्ठित टस्कर अवार्ड्स 2025 में दो सिल्वर पुरस्कार जीतकर जिले और बिहार का नाम रोशन किया ।
पहला सिल्वर पुरस्कार CSR इनोवेटिव श्रेणी में मिला जो ग्रामीण समुदायों तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) जैसी सशक्त और सतत पहलों के लिए प्रदान किया गया। इस पहल ने ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य जागरूकता और सुविधा की पहुंच को प्रभावी ढंग से सुदृढ़ किया है। दूसरा सिल्वर पुरस्कार मानव संसाधन विभाग को लर्निंग एंड डेवलपमेंट श्रेणी में मिला जिसमे कर्मचारियों के सतत प्रशिक्षण कौशल विकास और व्यावसायिक उन्नयन की दिशा में किए गए सराहनीय प्रयासों को मान्यता दी गई।
इस मौके पर एनटीपीसी बरौनी की ओर से गौरव चक्रवर्ती वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन ने पुरस्कार ग्रहण किए। इस अवसर पर एनटीपीसी बरौनी परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने इस उपलब्धि पर एनटीपीसी बरौनी टीम को बधाई देते हुए कहा यह सम्मान हमारी टीम की सामाजिक उत्तरदायित्व और कर्मचारी विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम आगे भी इसी भावना के साथ कार्य करते रहेंगे।
CONTACT FOR NEWS  &  ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles