शोक संवेदना प्रकट कर पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में हरसंभव साथ होने का दिया आश्वासन : मोहित 

सरकारी मुआवजे को यथाशीघ्र दिलवाने का दिलाया भरोसा 
बेगूसराय। शाम्हो प्रखंड के जगन्नानसैदपुर में बीते दिनों तीन दुर्घटना ने तीन परिवार के हंसी खुशी को छीन लिया। 13 वर्षीय शिवम पिता शंभू यादव के शरीर पर ब्रजपात होने 23 वर्षीय पुष्पा कुमारी पिता ललन यादव जो बीएड के अंतिम वर्ष की छात्रा थी मौत और 29 वर्षीय बमबम कुमार की मृत्यु जानवर के हमले से एक्सीडेंटल में हो गया। ये तीनों घटना सम्पूर्ण जगन्नासैदपुर गांव में शोक संतृप्त कर दिया है। इस समाचार को सुनकर राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामानन्द प्रसाद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बूटन साह सभी के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट किए और परिवार को इस शोक की घड़ी में भी साथ होने का आश्वासन दिया। एक्सीडेंटल और डूबे हुए व्यक्ति के परिवार को राजद जिलाध्यक्ष ने सरकारी मुआवजे को यथाशीघ्र दिलवाने का भरोसा दिलाया तो पुष्पा कुमारी के परिवार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण हुआ परिवार और समाज के लिए एक योग्य नागरिक को समाज और परिवार का नाम रौशन करने के काबिलियत के इतने निकट आकर हमारे बीच नहीं रही। जन्म मरण लाभ हानि यश अपयश तो सभी का होता है ये अवश्यंभावी भी है परन्तु कुछ घटना हृदयविदायक होता है। बमबम ने दो अबोध बच्चों की जिम्मेवारी छोड़ा है शिवम ने परिवार का आशा टूटी है और पुष्पा ने एक योग्यता को अपने साथ विलोपित कर दिया है। सभी मृत आत्मा की शांति का प्रस्ताव श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष  रामानन्द प्रसाद ने दिया और दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर  शाम्हो के प्रखंड अध्यक्ष नित्यानंद यादव सरपंच राजीव कुमार पत्रकार सुमन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
CONTACT FOR NEWS  & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles