
महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण का क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं से मिलने का सिलसिला जारी
गांवों में मतदाताओं से मिलकर लिया आशीर्वाद
बेगूसराय। जिले में चुनावी तापमान चरम पर है प्रत्याशियों का अपने क्षेत्र में जनसंपर्क और मतदाताओं से मिलने का सिलसिला जारी है। नामांकन प्रकिया कि अवधि समाप्त होने के साथ ही आधिकारिक प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र की महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण ने वीरपुर प्रखंड के पर्रा पंचायत में पदयात्रा कर मतदाताओं से मिली। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया के प्रारंभ होने के पूर्व से ही पदयात्रा कर रही थी। श्रीमती भूषण इस क्रम में पर्रा सरौंजा लक्ष्मीपुर नवटोलिया सहित कई गांवों में मतदाताओं से मिलकर आशीर्वाद लिया और वीरपुर में और सदर प्रखंड के राजौड़ा में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों कांग्रेस और महागठबंधन समर्थक साथ दिखे।
उद्घाटन के दौरान प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह और धर्मराज सहनी डॉ अजीत कुमार रामानंद सिंह श्रीकांत राय राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव वीआईपी के आजाद सहनी कम्युनिस्ट नेता सुनील सिंह माले के मो इसराफिल मो पिंकू वाकर आज़म जय प्रकाश साह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार संजीव सिंह वार्ड सदस्यों के प्रखंड प्रतिनिधि जितेंद्र साह डॉ राम सागर सिंह मो अशरफ मो खालिद गीता प्रसाद सिंह पूर्व मुखिया सुखराम महतो अमित कुमार साह सहित अन्य मौजूद थे।CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











