
सूजा महादलित बस्ती में दो मंजिला सामुदायिक भवन का नामकरण स्व हीरा बेन के नाम
बिना सरकारी राशि के इतनी बड़ी सुविधा को पूरे जिले के लिए नजीर बताया
बेगूसराय। जनसहयोग और आईएमए के सहयोग से दो मंजिला सामुदायिक भवन 20 कमरे का शौचालय छह कमरे का स्नानघर कामा मैया मंदिर आदि का निर्माण सूजा महादलित बस्ती में संपन्न हुआ। इस भवन परिसर का नामकरण यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता स्वर्गीय हीरा बेन के नाम पर किया गया जो पूरे देश के लिए संदेश बिहार के लोग मां बहनों का कितना सम्मान करते हैं। दरभंगा की घटना ने प्रधान मंत्री के माता को गाली देकर बिहारी जनमानस को जो शर्मसार किया उसका ये माकूल जवाब है। हम बिहारी दूसरे की मां बहनों की इज्जत प्राण से भी ज़्यादा प्यार से करते हैं। पूर्व सांसद राकेश सिन्हा ने कहा व्यक्तिगत या सामूहिक संघर्ष में मां बहन को गाली देना चिंता का नहीं चिंतन का विषय है कभी भी संघर्ष में हम मां बहन की गाली का प्रयोग नहीं करे।

ये भवन पूरे देश की गरीब महिलाओं में आत्मविश्वास भरेगा : डॉ संजय
ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ संजय कुमार ने कहा कि
ये भवन पूरे देश की गरीब महिलाओं में आत्मविश्वास भरेगा। पीएम की मां के नाम पर भवन का नाम रखने से प्रतीकात्मक महत्व है जो दूसरे के घर में काम करने वाली मां भी यशस्वी प्रधानमंत्री को जन्म दे सकती है। रोज दो किमी से पचास गज गहरे कुए से पानी लाना और परिवार का पालन पोषण करना ये दिखाता है। आज यहां बैठी महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी जो गरीबी में भी रह रही महिलाएं भी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री डीएम एसपी आदि को जन्म दे सकती हैं। सभा में एक अस्सी वर्षीय महादलित बुजुर्ग ने मंच पर पूर्व सांसद को अंगवस्त्र से सम्मानित किया और अश्रुपूर्ण आखों से सांसद को धन्यवाद दिया जो मांग उसने वर्षों पूर्व रखा था आज पूरा हुआ। पूरे मोहल्लेवासी शौचालय स्नानागार सामुदायिक भवन मंदिर आदि को पाकर गदगद थे। सांसद ने बगल के मंदिर में जाकर दर्शन कर समाज कल्याण परिवार कल्याण और जन कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगी। पैगाम ए अमन कमेटी के अध्यक्ष और मुखिया संघ के अध्यक्ष मो अहसन ने इसे बिना सरकारी राशि के इतनी बड़ी सुविधा को पूरे जिले के लिए नजीर बताया।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











