
माया मनु मोटर्स में लांच किया है रॉयल एनफील्ड की न्यू हंटर
ग्राहकों को कर रहा काफी आकर्षित बुकिंग की लगी बौछार
बेगूसराय। रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई हंटर 350CC को स्थानीय प्रतिष्ठान माया मनु मोटर्स में लांच किया है। जिसमें कंपनी के एरिया इंचार्ज के देखरेख में गाड़ी की लॉन्चिंग किया गया है। शोरूम के प्रबंधक विक्रांत सिंह ने गाड़ी का विधवत उद्घाटन किया एवं उन्होंने कहा कि गाड़ी पहले से ज्यादा आरामदायक है इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाया गया है। क्लच को पहले से ज्यादा आरामदायक बनाया गया और ट्रिपल नेविगेशन दिया गया है एवं गाड़ी में चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था की गई है जो ग्राहकों को काफी आराम देगा। गौरतलब बात यह है कि गाड़ी में तीन और कलर रियो व्हाइट लंदन रेड टोक्यो ब्लैक को बढ़ाया गया है साथ ही गाड़ी के सीट को और आरामदायक बनाया गया है जो युवाओं को काफी पसंद आएगा एवं ग्राहक इसके कलर को देखकर उत्साहित होंगे। मौके पर शोरूम के मैनेजर सुधांशु कुमार ने बताया कि हम गाड़ी न्यूनतम डाउन पेमेंट पर 1 घंटे में उपलब्ध करवाएंगे एवं पुरानी गाड़ी को एक्सचेंज भी करेंगे हमने प्रत्येक गाड़ी प्रत्येक कलर में उपलब्ध करके रखा है जो ग्राहकों को काफी आकर्षित करता है।

CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987