बेगूसराय की जनता चाहती परिवर्तन आप प्रत्याशी को दें अपना समर्थन : संजय   

क्रांतिकारियों की रही है यह धरती परिवर्तन के लिए जानी जाती 
बेगूसराय। बिहार विधानसभा चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है एक तो ये कि आज की तारीख में चुनाव से ठीक पहले सिर्फ भारतीय जनता पार्टी झूठ का पुलिंदा लेकर बिहार पहुंच गई है और यह हर चुनाव में इसका चलन हो गया है। देश का चुनाव होगा प्रधानमंत्री कहेंगे दो करोड़ नौकरी हर साल देंगे 2022 के 15 अगस्त तक सबको पक्का मकान मिल जाएगा 15 लाख आपके खाते में आएगा लाखो करोड़ों रुपए काले धन आएंगे बाद में कहेंगे जुमला थ काला धन तीन चार गुना बढ़ गया। ये बातें बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी मीरा सिंह के पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में राज्यसभा सांसद सह वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि छह महीने से दिल्ली में सिर्फ बिहार के लोगों को उजाड़ा जा रहा है उनका दुकान मकान झुग्गी झोपड़ियों को पचास साल से जो बिहार यूपी का व्यक्ति पूर्वांचल जाकर मेहनत परिश्रम करके अपना छोटा सा घर दुकान बनाया हुआ था उसको बीजेपी वाले तहस नहस कर रहे हैं बुलडोजर के नीचे कुचल रहे हैं और यहां चुनाव में बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बिहार आई थी कह रही थी बिहार गरीबी में है लोग यहां पलायन कर रहे हैं यहां पर ट्रंप की सरकार चल रही है। 11 साल से केंद्र में और 20 साल से राज्य में फिर गरीबी और पलायन की समस्या का समाधान कौन करेगा। बिहार के नौजवानों को रील से रोजगार ले लो इसलिए बिहार के नौजवानों को जवाब देने का वक्त है इस चुनाव में भाजपा जदयू को परास्त करें। उन्होंने कहा कि बेगूसराय
विधानसभा क्षेत्र से डॉ मीरा सिंह प्रत्याशी हैं उनका रोड शो श्री सिंह के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्ग में निकाली गई और प्रत्याशी ने जनता का अभिवादन कर आशीर्वाद लिया। रोड शो में उमड़े जनसैलाब ने यह साफ संकेत दिया कि बेगूसराय की जनता अब बदलाव के मूड में है। बेगूसराय क्रांतिकारियों की धरती रही है यहां पर बहुत समय तक लोगों ने एक कम्युनिस्ट विचार धारा का साथ दिया है परिवर्तन के लिए यह धरती जानी जाती है आप प्रत्याशी के पक्ष में यहां पर परिवर्तन करें।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles