मटिहानी विधानसभा का यह सम्मेलन एनडीए की शक्ति प्रदर्शन का प्रतीक बनेगा

एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन मटिहानी में दलीय स्थिति की दिशा और दशा को तय करेगा

बेगूसराय। मटिहानी विधानसभा अंतर्गत एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन के तैयारी की बैठक बड़े उत्साह और जोश के साथ हर हर महादेव चौक स्थित केडीएम पैलेस के सभागार में सम्पन्न हुई। सत्तारूढ़ दल सचेतक सह जदयू मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आगामी सम्मेलन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया है। एनडीए का हर कार्यकर्ता संगठन के लिए समर्पित है और एनडीए की विजय यात्रा को और मजबूत करेगा। इस अवसर पर महानगर के सभी वार्ड पार्षद सेक्टर अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष बीएलए – 2 सहित संगठन के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में आगामी कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और इसे ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने की रणनीति तय की गई।

वक्ताओं ने कहा कि यह सम्मेलन एनडीए की मजबूती एकजुटता और संगठनात्मक शक्ति का स्पष्ट प्रमाण होगा। सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मटिहानी विधानसभा का यह सम्मेलन एनडीए की शक्ति प्रदर्शन का प्रतीक बनेगा और विपक्ष को कड़ा संदेश देगा। बैठक में यह आह्वान किया गया कि प्रत्येक कार्यकर्ता आगामी सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और एनडीए को मटिहानी विधानसभा में अपराजेय शक्ति के रूप में स्थापित करें। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पंकज सिंह संचालन जदयू महानगर उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कुशलतापूर्वक किया। मौके पर विधानसभा प्रभारी परशुराम पारस पूर्व महापौर संजय सिंह जदयू के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार तथा सैकड़ों एनडीए के नेता मुख्य रूप से उपस्थित थे।CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles