
जब समर्पण बनता है आदत तो सफलता स्वयं दरवाज़ा खटखटाती है,माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल ने फिर रचा इतिहास
शिक्षा, अनुशासन और सफलता का त्रिवेणी संगम सीबीएसई बोर्ड परीक्षा
बेगूसराय। जब समर्पण बनता है आदत तो सफलता स्वयं दरवाज़ा खटखटाती है इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल ने फिर इतिहास रच दिया है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणामों में स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक परंपरा को कायम रखते हुए 100 प्रतिशत परिणाम के साथ सफलता की नई इबारत लिखी है। विद्यालय के छात्रों ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों में शानदार प्रदर्शन कर यह प्रमाणित कर दिया कि यदि मार्गदर्शन सटीक हो तो कोई भी शिखर दूर नहीं।
कक्षा 10वीं के कुछ मेधावी छात्रों में —





1. CHANDRAKALA SHARAN (94%),
2. KESHAV JAISWAL(92.6%),
3. NISHNAT KUMAR (92.2%),
4. KRISHAV DEV(91.6%) 5. AMRTI RAJ(90.6) ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं कक्षा 12वीं में भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्टता की नई मिसाल पेश की:



1.HARSH BARDHAN (94.20%) SCIENCE STREAM
2.BHAVYA (94%) ARTS STREAM
3.DHRUB KASHYAP (72%) COMMERCE STREAM
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. शीतल देवा ने इस स्वर्णिम उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि
यह परिणाम बच्चों की कड़ी मेहनत शिक्षकों की निष्ठा और अभिभावकों के विश्वास का सम्मिलित प्रतिफल है। हमारा प्रयास सदैव शिक्षा को जीवन मूल्यों से जोड़ने का रहा है और आज की सफलता उसी दृष्टिकोण की देन है।
माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल केवल अंक नहीं चरित्र निर्माण की पाठशाला : मनीष
विद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष देवा ने इस अवसर पर कहा कि माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल केवल अंक नहीं चरित्र निर्माण की पाठशाला है। यहां छात्रों को न केवल ज्ञान मिलता है बल्कि उन्हें सशक्त नागरिक बनने की दिशा में तैयार किया जाता है। यह 100 प्रतिशत परिणाम हमारे शिक्षकों की लगन और विद्यार्थियों की लगनशीलता का उज्ज्वल प्रमाण है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा यह भी बताया गया कि इस वर्ष अनेक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जिनकी विस्तृत सूची शीघ्र ही जारी की जाएगी। साथ ही इन मेधावी छात्रों को विद्यालय में विशेष सम्मान समारोह के अंतर्गत सम्मानित भी किया जाएगा।

CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987